इस शहर की सब्जी मंडी को देख आप भी कहेंगे WOW! सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

नई दिल्ली। जब हम सब्जी मंडी जाते हैं तो हर जगह आपको सड़े टमाटर से लेकर मूली के पत्ते तक रास्ते पर दिख ही जाते हैं, सब्जी मंडी में जितनी सब्जियां होती हैं उसी मात्रा में आपको रास्ते पर गिरी पड़े सब्जियां दिख ही जाती होंगी। इससे भारत की राजधानी दिल्ली भी अछूती नहीं है। दिल्ली की मशहूर आजादपुर मंडी में आपको होलसेल रेट पर कई तरीके के सब्जियां मिल सकती हैं इस मंडी में जब आप एंट्री करेंगे तो आपको आपकी पसंद की सब्जियां तो मिल जाएंगी लेकिन साथ ही आप इस मंडी की गंदगी के दर्शन भी करेंगे।


दिल्ली राजधानी सफाई के मामले में सातंवे स्थान पर चल रही है। वहीं सफाई के मामले में आपको मध्य प्रदेश के शहर इंदौर का जरा जायजा करना चाहिए। यह वो शहर है जहां के लोगों के अपने शहर को अपना घर समझ अपने आस-पास सफाई रखने का फैसला किया। स्वच्छ भारत अभियान 2020 के सबसे साफ-सुथरे शहर में इंदौर पहले नंबर पर रैंक कर रहा है। इंदौर की नंबर 1 पर रैंक करने की वजह जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे और शायद इस को पढ़ने के बाद आप भी अपने शहर को साफ रखने के बारे में सोचेंगे।


इंदौर की इस सब्जी मंडी को देख आप भी कहेंगे- यह कहां आ गए हम?

एक समय था जब इंदौर की सब्जी मंडी गंदगी से भरी पड़ी रहती थी। आवारा कुत्ते और सड़े सब्जियों की बदबू से हर कोई परेशान रहता था, लेकिन ऐसा ज्यादा सालों तक नहीं रहा। स्वच्छता अभियान 2020 मामले में नंबर 1 पर रैंक कर रहे इंदौर की इस सब्जी मंडी को देख आप भी काफी चौंक जाएंगे। इंदौर की इस सब्जी मंडी की तस्वीरें सोश्ल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देख आप भी कहेंगे कि वाह क्या सब्जी मंडी है। सब्जी मंडी को इस तरीके से सजाया गया है जैसे किसी त्यौहार की तरह सजावट की गई हो।

 


हर सब्जी वाले पटरी के बगल में दो तरीके के कूड़े दान लगाए गए हैं, एक गीला कूड़ा और दूसरा सूखा कूड़ा। यह कूड़े दान बड़ी संख्या में सब्जी मंडी के चारों तरफ लगाए हैं। इंदौर की इस सब्जी मंडी की तस्वीरों को देख कोई मानेगा ही नहीं कि यह एक सच में सब्जी मंडी है। इन तस्वीरों को देख अब आप तो समझ ही गए होंगे कि इंदौर स्वच्छता अभियान के मामले में हैट्रिक क्यों लगा रहा है। स्वच्छता अभियान 2020 की रैकिंग मामले में चौके-छक्के लगा रहे इंदौर शहर से बाकी शहरों को भी सीख लेनी चाहिए। 

 

स्वच्छता रैकिंग 2020 की लिस्ट

पहले नंबर पर मध्य प्रदेश का शहर इंदौर 

दूसरे नंबर पर भोपाल और राजकोट ने बाजी मारी है।